उत्तरः- एप्लिकेन्ट फार्म भरने से पहले Eligibility Criteria से दोनो फार्म डाउनलोड कर सकते है-
उत्तर:- पत्रिकारिता अनुभव वाले पेज में आपको अपना कार्य अनुभव देना है। उसके पश्चात + Add More ऑपशन पर क्लिक करके आप अपने दूसरे संस्थाओं के कार्य अनुभव का विवरण दे सकते है। दोनो संस्थाओं को मिलाकर कार्य अनुभव कुल 5 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
उत्तरः- झारखंड राज्य पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना नियमावली 2021 के तहत मीडिया प्रतिनिधि के पति / पत्नी एवं 21 वर्ष तक के दो अविवाहित एवं निर्भर संतान शामिल रहेंगे। जिसे आप आश्रित परिवार विवरण वाले पेज पर पति-पत्नि का विवरण भरेंगे तथा + Add More ऑप्शन पर क्लिक करके अपने दो अविवाहित एवं निर्भर संतान का विवरण भरेंगे।
उत्तरः- आप अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र अपलोड करेंगे तथा आधार कार्ड के कॉलम में पिता का आधार कार्ड अपलोड करेंगे तथा आधार नम्बर भी पिता का भरेंगे।
उत्तर:- भुगतान पेज पर जाने के बाद UPI / Net Banking / Pay by bank के माध्यम से आप भुगतान की राशि 3049 दे सकते है।
नोट- ध्यान रखें कि भुगतेय राशि 3049 रुपए से न कम हो न ज्यादा ।
उत्तर:- भुगतान के पश्चात भुगतान पेज पर ट्रांजेक्शन नंबर देना अनिवार्य है और साथ ही । चालान कॉपी/बैंक कॉपी/स्क्रीनशॉट भुगतान पेज पर अपलोड करे । इस तरह आपकी भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण होगी।
उत्तरः- लॉग ईन में जाकर एप्लिकेट पर जाएँगे और मोबाईल नम्बर भरकर सेन्ड OTP क्लिक करेंगे। OTP आने के बाद पासवर्ड के स्थान पर OTP का नम्बर भरेंगे और CAPTCHA को भरकर लॉग ईन पर क्लिक करेंगे, जिससे आप दुबारा भरा हुआ एप्लिकेशन देख सकेंगे ।
उत्तरः- बीमा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमें हमारे नम्बर 06512282458 या 06512281522 पर सम्पर्क कर सकते है।